page banner

पूर्वोत्तर प्रकोष्ठ

Cell Details


Last updated: नवम्बर 6th, 2024


पूर्वोत्तर क्षेत्र में निम्नलिखित राज्य शामिल हैं :

  1. अरुणाचल प्रदेश
  2. असम
  3. मणिपुर
  4. मेघालय
  5. मिजोरम
  6. नागालेंड
  7. सिक्किंम
  8. त्रिपुरा

राष्ट्रीय महिला आयोग ने पूर्वोत्तर राज्यों की महिलाओं के सामने आ रही समस्याओं का समाधान करने और उनका विकास एवं सशक्तीकरण करने के लिए विशेष उपाय करने के लिए पूर्वोत्तर प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसके अलावा, पूर्वोत्तर प्रकोष्ठ का गठन पूर्वोत्तर की महिलाओं और उनकी विशिष्ट समस्याओं/चुनौतियों पर विशेष ध्यान देने और केंद्र एवं राज्य सरकारों के साथ, जहां कहीं अपेक्षित हो, हस्तक्षेप करने के लिए भी किया गया है ।

आयोग का पूर्वोत्तर प्रकोष्ठ

  1. पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से ऑनलाइन पंजीकरण अथवा डाक द्वारा प्राप्‍त सभी शिकायतों पर कार्रवाई करता है।
  2. पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से संबंधित मामलों के बारे में स्‍व-प्रेरणा से संज्ञान लेता है।
  3. पूर्वोत्‍तर राज्‍यों से प्राप्‍त अनुसंधान अध्‍ययनों, संगोष्‍ठियों / कार्यशालाओं और कानूनी जागरूकता कार्यक्रमों के प्रस्‍तावों पर कार्रवाई करता है